7u7uj

IAS Success Story: दोस्तों किसी बड़े काम को करने के लिए आपके अन्दर उसके हिसाब से क्षमता होनी चाहिए और उसकी शुरुआत किसी न किसी दिन से की जाती है. और अभी के समय में हर यूपीएससी (UPSC – Union Public Service Commission) जैसे बड़े लेवल की परीक्षा के तैयारी करने वाले अभ्यार्थी का सपना होता है की उनको आईएएस आईपीएस(IAS IPS) जैसे सम्मानित पद पर काम करने का मौका मिले.
यह भी पढ़े: IAS Success Story: लाखों में था फॉलोअर्स अच्छी खासी आती थी डांस उसे छोड़कर शुरू की UPSC की तैयारी बनी IAS अधिकारी

Also read: पापा, IAS बन गया हूं…चिलचिलाती धुप में मजदूरी कर रहे थे पिता, आया बेटा का फ़ोन ख़ुशी के मारे खेत में ही निकले ख़ुशी के आंसू….पढ़िए कहानी

Blank 5 Grids Collage 61

यह भी पढ़े: IAS Success Story: महज 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर की अपने माँ की सपना को साकार बनी IAS अफसर

Also read: घर की आर्थिक स्थिति थी खराब पिता करते थे चीनी मील में काम, बेटी ने खूब मेहनत की और पास की UPSC परीक्षा बनी आईएएस अधिकारी

IAS Success Story in hindi: दोस्तों आज के इस खबर में हम एक ऐसे ही आईएएस अभ्यार्थी के बारे में बात कर रहे है जिन्होंने घर से पढाई करके सेल्फ स्टडी के दम पर आईएएस अधिकारी बने है. जी हाँ हम जिसके बारे में बात कर रहे है उनका नाम सलोनी वर्मा(Saloni Verma) है दोस्तों सलोनी वर्मा झारखण्ड(Jharkhand) के जमशेदपुर की रहने वाली है.
यह भी पढ़े: IAS Success Story: इस ट्रिक को अपना कर घर से तैयारी करके पास कर सकते है UPSC की परीक्षा जानिये प्रेरणा सिंह की ट्रिक

IAS Success Story: दोस्तों भले ही सलोनी वर्मा(Saloni Verma) का जन्म झारखण्ड में हुआ लेकिन सलोनी अपना जायदातर समय देश की राजधानी दिल्ली में ही बिताई है. और वो अपने स्नातक तक के शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने एक निर्णय लिया की हमें यूपीएससी(UPSC – Union Public Service Commission) के परीक्षा में शामिल होना है और सफलता हाशिल करना है.
यह भी पढ़े: UPSC Success Story: अपने बेटे को पढ़ाने के लिए पिता ने किया मजदूरी माँ बेचीं सब्जी बेटा मेहनत से पढाई करके पास किया UPSC आया 8वां रैंक

IAS Success Story saloni verma: दोस्तों एक कहावत है न की अगर आपके हौसले बुलंद हो तो दुनिया की की ताकत आपको हर नहीं सकता कुछ ऐसा ही हुआ है. सलोनी वर्मा(Saloni Verma) के साथ सलोनी भले ही पहले प्रयास में यूपीएससी(UPSC – Union Public Service Commission) की परीक्षा पास नहीं कर पाई लेकिन वो अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटी और डटकर मुकाबला करती उसे सफलता भी मिला.
यह भी पढ़े: IAS Success Story: यूपीएससी टॉपर करिश्मा नायर बोली अच्छे रैंक हाशिल करने के लिए बेहतर बैकग्राउंड की नहीं कड़ी मेहनत की जरूरत है

IAS Success Story saloni vema ki kahani: आज एक लड़कियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है सलोनी वर्मा(Saloni Verma) सलोनी अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता(Father And Mother) समेत अपने गुरु को देती है. सलोनी का कहना है की यूपीएससी(UPSC – Union Public Service Commission) में सफलता पाने के लिए कोई जरूरी नहीं है की आप अच्छे कोचिंग संस्थान से पढ़े बल्कि घर में भी सेल्फ स्टडी करके आप सफलता हाशिल कर सकते है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...